जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी

  • वाहन चलाते समय करें ट्राफिक नियमों का पालन : डीएम

बांदा। मुख्य सचिव के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह (त्रैमासिक) मनाये जाने हेतु प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 से 28 जुलाई, 2021 तक मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके क्रम में प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ अपरान्ह 01ः00 बजे सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा नियम जैसे-दो पहिया चलाते समय हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट का प्रयोग करना, तेज रफ्तार से वाहन न चलाना, वाहन को हमेशा अपनी साइड में ड्राइव करना, गलत दिशा में वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, शराब पीकर वाहन कतई न चलाने एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की शपथ दिलाई गई। 

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराना चाहिए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का कदापि प्रयोग न किया जाये। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें, वैसे भी शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकें। इस अवसर पर विधायक सदर के प्रतिनिधि रजत सेठ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बांदा सुखलाल गौड़, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एन0 प्रसाद यात्री/मालकर अधिकारी रामसुमेर यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र, लोक निर्माण विभाग से विनय कुमार सिंह व अजय कुमार सिंह, बस/ट्रक आपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष संतोष पटेल, मयंक गुप्ता, जय सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ