नवागत निरिक्षिका से फार्मासिस्टों ने की मुलाकात


विशेष संवाददाता सूरज सिंह

बाराबंकी। जनपद की नवनियुक्त औषधि निरिक्षिका सीमा सिंह से आज फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन बाराबंकी के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज रावत और संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जनपद में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों के बारे में चर्चा की एवं औषधि विभाग में फैले भ्रष्टाचार के बारे में भी अवगत कराया। इस पर औषधि निरिक्षिका ने इस पर कार्यवाही करने की बात कही और फार्मासिस्टों को उनके अधिकार के बारे में भी अवगत कराया। इस मौके पर प्रदीप सिंह,अरुण मौर्या,श्रवण रावत, अभिषेक वर्मा, प्रमोद, सदन, विपिन कुमार, सचिव, जितेंद्र, सत्यपाल, ऋषभ राजपूत, अरुण वर्मा, सौरभ राजपूत, सुलखान मौर्या, राजेश आदि फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ