Banda News : ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ


बबेरु/बांदा। बबेरू व कमासिन खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उपजिलाधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विधायक व ब्लॉक परिसर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बबेरू व कमासिन खंड विकास अधिकारी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी से बबेरू ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचित निर्विरोध रमाकांत पटेल व कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेंद्र कुमार गर्ग का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप के द्वारा निर्विरोध निर्वाचित बबेरु ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल व कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेंद्र कुमार गर्ग को शपथ दिलाई गई। उसके बाद नवनिर्वाचित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी उप जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई वहीं भारतीय संविधान के तहत कार्य करने व निर्वाहन करने की शपथ लिया। 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पटेल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, जिला महामंत्री सदाशिव भारतीय, अजय सिंह पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात कुमार द्विवेदी, बबेरू उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम, एडीओ पंचायत सूरज पाल सिंह ग्राम विकास अधिकारी रवि मौर्य, अनिल मौर्य, चंद्रराज, सिंह, विनोद कुमार, केपी सिंह, प्रभाकर पटेल सहित बबेरू कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार, कमासिन थाना प्रभारी रामाश्रय सहित कमासिन ब्लाक व बबेरू ब्लाक में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ