सुनील पांडेय
महराजगंज। पी.सी.पी.एन.डी.टी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। समिति के सामने यह बताया गया कि जनपद महराजगंज में कुल 40 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, जिसमे तीन जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में हैं। शेष 37 अल्ट्रासाउंड सेंटर निजी संस्थानों में संचालित हैं।
समिति के समक्ष कुल 13 नए आवेदन आये, जिनमे 8 आवेदन ही पूर्ण थे शेष 5 पी.सी.पी.एन. डी. टी. एक्ट के तहत मानकों को पूरा न करने के कारण स्वीकार नहीं किये गए।अल्ट्रासाउंड सेंटर जो लक्ष्मीपुर कस्बा, जमुहरा कला(पिपरहिया) को सील कर दिया गया है, कृष्णा अल्ट्रासाउंड सेंटर, आनंदनगर के विरुद्ध जांच के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं, उनकी मान्यता को तत्काल निरस्त करते हुए, एफआईआर दर्ज कराई जाए बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव, जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डॉ. कविता अग्रवाल, समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.