पर्चा दाख़िला के दौरान पूर्व विधान सभा अध्यक्ष की पत्नी का पर्चा छीना गया



राजेश शास्त्री, संवाददाता
 
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील अन्तर्गत स्थित तहसील एवं विकास खण्ड इटवा में ब्लाक प्रमुख का पर्चा दाख़िला के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय पर हमला करके उनकी पत्नी सूर्यमती पान्डेय का प्रमुख का पर्चा छीन लिया गया जिससे सपाइयों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मिली सूचना के मुताबिक़, माता प्रसाद पान्डेय अपने पत्नी सू्र्यमती पान्डेय की ब्लाक प्रमुख का पर्चा दाखिल करने विकास खन्ड कार्यालय इटवा पहुंचे थे।


उसी दरमियाना कतिपय भाजपा समर्थित प्रत्याशी समर्थकों द्वारा माता प्रसाद पान्डेय के ऊपर हमला कर दिया गया। जिससे उनके गाड़ी का शीशा टूट गया और गाड़ी को भी काफ़ी नुक़सान हुआ जिसके कारण सपाइयों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके बदले में सपाइयों ने राधा देवी के पति राम कृपाल चौधरी को भी सबक़ सिखाया तब जाकर सपा और भाजपा दोनों पार्टी के प्रत्याशियों का ब्लाक प्रमुख पद का पर्चा दाख़िला हुआ।



 समाचार लिखनें तक इटवा तहसील मुख्यालय के बढ़नी रोड पर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी पति राम कृपाल चौधरी व उनके समर्थक इटवा-बढ़नी मार्ग जाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगा रहे नारे। घंटो से दर्जनों गाड़िया खड़ी लोग परेशान।
एक अन्य सूचना के अनुसार विकास खण्ड खुनियांव में ब्लाक प्रमुख का पर्चा दाख़िला में भाजपा नेता हरिशंकर सिंह नें शिक्षा मंत्री पर पर्चा खारिज कराने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता हरिशंकर सिंह ने इस कारण अपनें सैकड़ो खुनियांव ब्लाक से पुष्पा सिंह अनुज वधू हरिशंकर सिंह ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी व प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न व पर्चा खारिज कराने का आरोप। 

भाजपा नेता हरिशंकर सिंह ने भाजपा के ही नेता व क्षेत्रीय विधायक व शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी पर पर्चा खारिज कराने का आरोप लगाया है जिसके विरोध में समाचार लिखे जाने तक खुनियांव ब्लाक के बाहर सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर भाजपा नेता हरिशंकर सिंह बैठ गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ