BANDA NEWS : साथी कर्मचारी को हटाने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

sanvida karmachaariyon ne saumpa saamoohik isteepha

  • अमानवीय सोच के चलते विद्युद विभाग के संदिवा कर्मी को हटाया गया था

ओरन/बांदा। संविदा से विद्युत कर्मी को निकालने पर अन्य संविदाकरमियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरन कस्बे में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा अमानवीय सोच के चलते विद्युत संविदा कर्मी सुनील कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह को कार्य से हटाकर दूसरे लड़के को लिए जाने का विरोध अन्य संविदा कर्मी के द्वारा किया गया सारे संविदा कर्मी सामूहिक इस्तीफा उप स्टेशन इंचार्ज व अवर अभियंता को लिखित में दिया हैं। 

वहीं अन्य संविदा कर्मी ने बताया कि सुनील कुमार सिंह विगत 18 वर्षों से विभाग में कार्य संविदा के रूप में करते चले आ रहे हैं, 2 माह से कैंसर ग्रस्त हैं जो जिन का इलाज किया जा रहा है। लेकिन उनको कार्य से हटाकर दूसरे लड़के को ले लिया गया है। जिसका हम विरोध करते हैं, हम समस्त विद्युत कर्मी ओरन पावर हाउस में आज सामूहिक इस्तीफा देते हैं।

और काम बंद करने की घोषणा करते हैं। जब तक हमारे साथी सुनील कुमार सिंह को वापस नहीं लिया जाता तब तक हम कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर रामगोपाल, संतोष कुमार, अरविंद कुमार जगजीवन, उमेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, जगमोहन, संतोष कुमार विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

sanvida karmachaariyon ne saumpa saamoohik isteepha
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ