Good News : सेवर्स ऑफ लाईफ ने बचाई महिला की जान



  • मुरादाबाद के बिरयानी विक्रेता ने किया रक्तदान

बांदा। कोरोनाकाल में लोगों जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर रक्तदान करने वाली स्वयंसेवी संस्था सेवर्स ऑफ लाईफ द्वारा जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला को रक्तदान कर जान बचायी है। संस्था के प्रमुख सलमान ने बताया कि बेटी बाई नाम की महिला जोकि मेडिकल कालेज में 3 दिन से भर्ती है और ब्लड की वजह से ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही थी। परिवार के सभी लोगो ने अपना चेक करवाया पर किसी का भी ब्लड एबी नही था। तब उनको कही से सेवर्स ऑफ लाइफ के बारे में पता चला। तब उनका कॉल हमारे ब्लड हेल्पलाइन नंबर पे आया।

उन्होंने बताया की वो काफी दिनो से ब्लड के लिए परेशान है लेकिन कही से भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है। परिवार के सभी लोग अपना ब्लड चेक करवा चुके है पर किसी का भी मैच नहीं कर रहा है हमारी मदद करे जिसमे सेवर्स टीम ने डिमांड डाली और डोनर से संपर्क किया जिसमे रक्तदाता मोहम्मद शहज़ाद रहने वाले मुरादाबाद के हैं और जमा मस्जिद के बगल में एक बिरयानी की दुकान खोले हुए है। 

उन्होंने जैसे ही डिमांड देखी तो फ़ौरन ही मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया जिसमे मरीज के घरवालों ने शहजाद का शुक्रिया अदा किया और बदले में ब्लड बैंक में ब्लड भी डोनेट करने को कहा।इसे ही 2 दिन पहले रात में एक को इमर्जेंसी में ब्लड की अवश्यकता थी मेडिकल कालेज में तब अकील ने 11 बजे रात को पहुंच के रक्तदान किया था और उनके परिवार वालो का भी 1 यूनिट ब्लड मेडिकल कालेज ब्लड बैंक में डोनेट करवाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ