Maharajganj News : तेज तर्रार उपनिरीक्षक अंकित सिंह द्वारा चार जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

औरंगजेब शेख

निचलौल / मिश्रौलिया। जनपद महाराजगंज के निचलौल तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया में तेजतर्रार चौकी इंचार्ज अंकित सिंह के नेतृत्व में खास मुखबिर की सूचना मिलने पर चार जुआरियों को जुआ खेलते समय ही धर दबोचा। ताजा समाचार के अनुसार खास मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि बहुआर चौकी के नजदीकी ग्रामसभा मिश्रौलियाँ में कुछ जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। यदि समस्त टीम पहुंचे तो आसानी से उनको दबोचा जा सकता है। फिर क्या तुरंत सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अंकित सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर चारों तरफ से घेरा बंदी करके जुआरियों को पकड़ लिया। 

जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः अवधेश पुत्र रामनारायण जयसवाल व मुकेश उर्फ़ गोलू मद्धेशिया पुत्र लालबहादुर व बबलू चौहान पुत्र रमाकांत चौहान निवासी गण बैठवलिया व गुलाम मुहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी मिश्रौलिया बताए। बरामद ताश के पत्तों व रुपयों को पुलिस कब्जा कर, स्थानीय थाना पर मु०अ०स०292/2021 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० पंजीकृत किया गया।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं

Birthday News : आइए जानें मुग्धा गोडसे की बचपन से लेकर अब का सफर 

आज हम आपको भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के बारे में बात करने जा रहे हैं इनका आज जन्मदिन है। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। साल 2002 में मिस ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट के ताज पर कब्जा किया। उसके के बाद साल 2004 में मिस इंडिया प्रतियोगिता तो नहीं जीत सकी लेकिन वह सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहीं और उन्हें मिस परफेक्ट 10 के ताज से नवाजा गया....

पूरी खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं

https://eastnews24x7.blogspot.com/2021/07/happy-birthday-news.html?m=1

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ