गुड्डू गुप्ता
महाराजगंज। मॉर्डन युग घर बैठे ही आपके रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहा हैं। इससे एक तरफ जहां उपभोक्ताओं को एक क्लिक में ही घर पर सामान उपलब्ध हो जा रहा हैं। वही दूसरी तरफ समय भी कम लग रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कल देर शाम कुल 25 से भी ज़्यादा श्रेणी के प्रॉडक्ट्स वाले ऑनलाइन स्टोर "हारमनी बाज़ार, की पूरे देश मे लांचिंग हुई जो देश भर में एक दर्जन से अधिक वेयर हाउसेज़ द्वारा देश के कोने-कोने में घर बैठे लोगो तक डिलिवरी की सुविधा देगा देश के अंतिम छोर पर बसे एक छोटे से कस्बे सोनौली में खुले "हारमनी बाज़ार, के स्टोर का नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कोविड प्रोटोकोल का ध्यान रखते हुए रविवार को अपने कैम्प कार्यालय से ई-लांचिंग कर आमजन को सौपा।
इस अनूठी लॉन्चिंग की चर्चा चारो ओर रही, जिसे काफ़ी सराहना मिल रहा है। ई-लांचिंग के बाद पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि "आज मानव जीवन मे समयाभाव के कारण रोजमर्रा के वस्तुये कैसे लोगों तक आसानी से पहुचे इस पर सभी देश एक मत होकर ऑनलाइन आपूर्ति को सरल मान रहे हैं जो काफी हद तक सही व सरल हैं। यह स्टोर भी उसी की एक कड़ी हैं, इसके लिए हम स्टोर के प्रो० को धन्यवाद देते हैं।
वही स्टोर के प्रो० डेनियल जोशुआ ने बताया कि "इस स्टोर पर देश के विभिन्न शहरों के अलग अलग वेयर हाउसेज़ से हाउस होल्ड, किचन, स्टोरेज, रैक शेल्फ, बेकिंग सप्लाई, पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, क्लीनिंग टूल्स, बेबी केयर, किड्स सेक्शन, बाथरूम प्रॉडक्ट्स, रेपेलेंट्स, गार्डनिंग टूल्स, ग्लव्स, हेंगर-हुक्स, हेल्थ केयर, ऑटो मोटिव, कम्प्यूटर, मोबाइल, जिम, ट्रैवल, वाॅच, गेम्स, ऑफिस जैसे अन्य श्रेणियों के सामान की उपलब्धता रहेगी।
इस ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में स्टोर मैनेजर जॉनसन जोशुआ एवँ कस्टमर केयर स्टाफ संग माइकल जोशुआ, शाहनवाज खान, भानू कुमार, अमित यादव, खुर्शेद आलम, प्रमोद पाठक तथा कई मीडिया कर्मी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.