NEWS : बांदा की पांच टॉप खबरों को पढ़े एक साथ

खप्टिहा कलाँ के तीन मोहल्लों में 5 दिन से एक ही फेस में बिजली आने से परेशान हैं वहाँ के निवासी

शिवम सिंह, संवाददाता 

बांदा/पैलानी। तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ में 5 दिन से तीन मोहल्ले के लोग एक ही फेस में बिजली आने से परेशान हैं। आपको बता दें कि खप्टिहा कलाँ के तीन मोहल्ले रापरा, तरोस, पाथा दाई में इस समय बिजली न आने से सारे उपकरण शोपीस बन कर रह गए हैं। जहाँ एक ओर लगातार पानी होने से रात में छोटे मोटे जीव जंतु निकल रहे हैं। जिससे खतरा बना हुआ है। 

वही बिजली न आने से मोबाइल आदि भी चार्ज नही हो रहे हैं। रापरा मोहल्ले के राजेश सिंह ने बताया कि 5 दिन से गांव के तीन मोहल्ले में बिजली देने वाले ट्रांसफार्मर केवल एक खूंटी से ही चल रहा है जिससे एक फेस में ही लाइट आ रही है।बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से कहा है ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लेकिन वे लोग नया न लगकार उसी को बना रहे हैं।

खप्टिहा कलाँ के बस स्टैण्ड में लगा गन्दगी का अंबार, बीमारी फैलने का हैं अंदेशा

शिवम सिंह, संवाददाता

बांदा/पैलानी। तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ बस स्टैण्ड के पास लगा हुआ गन्दगी का अंबार। लगातार हो रही बारिश होने से बीमारी फैलने का हैं अंदेशा। पास में ही है इंटर कॉलेज। एक ओर सरकार द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था के नाम पर करोड़ो रूपये फुके जा रहे हैं वही धरातल में दिख कुछ रहा है। 

इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिनको किसी भी जिम्मेदार ने उठाने का कोई भी प्रयास नही किया है। ये कूड़े के ढेर खप्टिहा कलाँ के बस स्टैंड के पास के प्रेम तालाब के पास का है। जहाँ से लोग निकलते भी है। गांव के शिव कुमार ने कहा कि यदि ये कूड़ा करकट उठाया नही गया तो बीमारी फैलने का अंदेशा बढ़ सकता है।

कृमि के संक्रमण से शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित

  • 2 अगस्त से शुरू हो रहा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम 
  • 10 दिवसीय कार्यक्रम में 8.27 लाख बच्चे खाएंगे दवा
  • एल्बेंडाजाल की एक गोली से खत्म होंगे पेट के कीड़े 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। कृमि (पेट में कीड़े) के संक्रमण से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है। इससे बचने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए एल्बेंडाजॉल की गोली बच्चों को खिलाई जाती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो अगस्त से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह 11 अगस्त तक चलेगा। जनपद में एक से 19 साल के 827415 बच्चों को आशा व एएनएम डोर टू डोर दवा खिलाएंगी।  

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डा. आरएन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 63 जिलों में दो चरणों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पहले चरण में 17 जनपदों में यह कार्यक्रम दो अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें बांदा जनपद भी शामिल है। यहां 8.27 लाख बच्चों को एल्बेंडाजाल की गोली खिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पेट के कीड़े एक विश्वव्यापी जन स्वास्थ्य समस्या है। बच्चों में कीड़ों के संक्रमण से जहां एक ओर बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा आती है, वहीं दूसरी ओर उनके पोषण और हीमोग्लोबिन स्तर भी कम हो जाता है।

नोडल अधिकारी ने बताया कि सिर्फ एक एल्बेंडाजोल 400 मिग्रा की गोली खिलाने से पेट के 20 प्रतिशत कृमि खत्म हो जाते है। इसके कारण बच्चों में खून की कमी की समस्या दूर होती है। पोषण स्तर में बढ़ोत्तरी होती है। 1 से 2 साल तक की बच्चों को आधी गोली पीसकर व पानी में घोलकर पिलाना है। 2 से 19 साल के बच्चों को 1 गोली चबाकर खाने के बाद पानी पीना है। लेकिन गोली को खाली पेट नहीं खिलाना चाहिए। 

कृमि नियंत्रण के ये हैं फायदे

आरबीएसके/आरकेएसके के डीईआईसी मैनेजर वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कृमि नियंत्रण किए जाने से बच्चों में खून की कमी में सुधार होगा, पोषण स्तर बेहतर होगा। इसके अलावा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता में सुधार होगा। वहीं बच्चे की भविष्य में कार्य क्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी होगी। वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है।

केदार वर्मा को प्रांतीय मंत्री बनाए जाने पर शिक्षक संघ में खुशी

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ठकुराई के निर्देशन पर प्रांतीय महामंत्री लालमणि द्विवेदी के द्वारा कैप्टन बद्री प्रसाद इंटर कालेज मिलाथू बांदा के प्रवक्ता केदार वर्मा को प्रांतीय मंत्री बनाए जाने पर शिक्षक संघ मे खुशी व्याप्त है। संघ के जिलाध्यक्ष डा. गणेश सिंह पटेल व उपाध्यक्ष जानकी शरण शुक्ला ने बताया कि जनपदीय पदाधिकारियों तथा समस्त इकाइयों की बैठक के उपरांत केदार वर्मा के नाम पर मोहर लगाकर प्रदेशीय समिति में भेजा गया था।

ऐसे में प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा केदार वर्मा को प्रांतीय मंत्री बनाए जाने से बुंदेलखंड के समस्त जिलों में संगठन को बहुत अधिक मजबूती मिलेगी तथा शिक्षकों के कार्यों को समय से कराने में आसानी होगी जिला मंत्री मोहम्मद बाकर ने समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र से प्रांतीय मंत्री को नियुक्त किया है निसंदेह पूरी ऊर्जा के साथ संगठन को और अधिक मजबूती देने में जनपदो के  प्रधानाचार्या के सहयोग से, जनपदीय पदाधिकारियों की सक्रियता से तथा समस्त शिक्षकों के संघर्षों के द्वारा बुंदेलखंड के समस्त जनपदों में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

केदार वर्मा को प्रांतीय मंत्री बनाए जाने पर बधाई देने वालों में डॉ आनंद कुमार, महेंद्र कुमार, पवन निगम, अर्चना वर्मा, मनोज मिश्रा, धनराज कोटार्य, रामकृपाल मौर्य, आलोक कुमार सिंह, रामनरेश, प्रेमचंद, चंद्रकांत मिश्र, शिवानंद सिंह, कमलेश यादव, कपिलदेव तिवारी, शिवदत्त पटेल, मुकेश तेजानी, पुष्पा राजन, दयाराम वर्मा, तारिक मंसूर खान, अनूप सिंह, शिवपूजन त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, अरुणेश श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, धीरेंद्र यादव, मनोज पटेल, कुंज बिहारी, चेतराम, विजय कुमार, पवन कुमार सिंह, डॉ रत्नेश त्रिवेदी, अताउर्रहमान, प्रदुम्न कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद शोएब, घनश्याम गौतम, सर्वेश कुमार, मोहनलाल, बालाराम, अमर सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों ने मनोनयन पर बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तिष्ठ भारत संगठन के पदाधिकारिंयो का मनोनयन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बाँदा। उत्तिष्ठ भारत संगठन का कार्यक्रम में पंडित सुधाकर चतुर्वेदी हिंदू रत्न राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार बुंदेलखंड आचार्य सुभाष त्रिपाठी प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता के आवास पर नव नियुक्त पदाधिकारीयो का सम्मान कर प्रमाण पत्र दिया गया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपा चौहान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, जिला अध्यक्ष आचार्य शिव भगवान त्रिपाठी , जिला अध्यक्ष आतिश  राम निषाद के द्वारा मनोनयन पत्र देकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इसी के दौरान सर्व वैश्य चेतना समिति के जिला महामंत्री विक्की बनिया प्रांतीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महेंद्र चौहान,राम गोपाल साहू (मुनिया), साकेत, विक्की बनिया मनोज गुप्ता, प्रीति साहू, रूपा चौहान, विकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ