अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
लखनऊ। प्रदेश पुलिस को अपना नया मुखिया मिल गया है। एचसी(HC) अवस्थी के रिटायर होने के बाद 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को नया पुलिस महानिदेशक(DGP) नियुक्त किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडीजी(ADG) आपरेशन्स, बीएसएफ(BSF) के पद पर तैनात मुकुल गोयल जल्द डीजीपी का पदभार ग्रहण शुक्रवार को 12 बजे करेंगे। फिलहाल, अभी वह अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंच गये हैं।
आपको बता दें कि 28 जून को दिल्ली में हुई संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में डीजी स्तर के तीन अधिकारियों का पैनल तय किया था। इस पैनल में शामिल मुकुल गोयल नए डीजीपी के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखे जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उनके नाम पर सहमति दे दी, जिसके बाद उनकी डीजीपी के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी हो गया है। सूबे में करीब डेढ़ वर्ष तक एडीजी कानून-व्यवस्था के अहम पद पर तैनात रह चुके गोयल को विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी बनाए जाने को बेहद अहम माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.