- उपनगरीय डिपो के रमाशंकर त्रिपाठी हाल में ही हुए हैं परिचालक के पद से सेवानिवृत्त
- यूपी रोड़वेज एम्पलॉइज यूनियन के पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ किया विदाई समारोह
गौरव श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में पहली बार किसी ट्रेड यूनियन द्वारा किसी संविदा परिचालक के पद से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी की विदाई समारोह के आयोजन से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि संविदा परिचालक पद पर तैनात रहे रमाशंकर त्रिपाठी 4 दिन पूर्व ही संविदा परिचालक रहते हुए सेवानिवृत्त हो गए थे। जिसकी जानकारी यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा को हुई। जिसके पश्चात क्षेत्रीय मंत्री ने संबंधित कर्मचारी के विदाई सम्मान समारोह के किए जाने का निश्चय किया।
श्री वर्मा की माने तो संविदा कर्मचारियों को विभाग द्वारा सेवानिवृत्त के दौरान किसी भी सुविधा का लाभ नहीं दिया जाता है साथ ही साथ अभी तक पूरे प्रदेश में कहीं भी संविदा कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दौरान विदाई समारोह का आयोजन भी नहीं किया जाता रहा है परंतु नियमित और संविदा के भेदभाव को समाप्त करने के हितार्थ संगठन ने निश्चय किया।
लखनऊ क्षेत्र में संविदा पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भी सेवानिवृत्ति के दौरान विदाई समारोह कर उन्हें आत्मिक बल अवश्य प्रदान किया जाएगा एवं उपनगरीय डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से अनुरोध भी किया कि प्रत्येक सेवानिवृत्त होने वाले संविदा कर्मचारी की सेवानिवृत्ति तिथि से 1 माह पूर्व ही सूचना प्रदान की जाए,जिससे भव्य रुप से विदाई समारोह संपन्न कराया जा सके।
इसके साथ-साथ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से यह भी अनुरोध किया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद जो भी कर्मचारी परिचालक पद पर रहते हुए अतिरिक्त समय के लिए कार्य करना चाहता है वह आवेदन के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक की संस्तुति पर 5 वर्ष तक अतिरिक्त कार्य का समय भी प्रदान किया जाए। जिस से संबंधित कर्मचारी के परिवार के भरण-पोषण में सहयोग हो सके।
इस मौके पर उपनगरीय डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री काशीप्रसाद चारबाग प्रबंधन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा के साथ सुधीर कुमार, अक्षय श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय, राजमणि, त्रिभुवन सिंह, बबलू शेख़, नरेंद्र सिंह व अन्य अनेक पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.