सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थनगर। पूर्वांचल की धरती ने कई खेल प्रतिभाओं को जन्म दिया है ताज़ा हवा के झोंके नाम है दिब्यम शाही। गोरखपुर के प्रतिभावान वॉलीबाल खिलाड़ी दिव्यम शाही का चयन अंडर 19 वर्ष की भारतीय टीम में हुआ है। शाही आगामी 24 अगस्त से 3 सितंबर तक तेहरान(ईरान) में होने वाली एशिया वॉलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के महासचिव सुनील कुमार तिवारी एवं जिला वॉलीबाल संघ गोरखपुर के अध्यक्ष बैजनाथ मिश्रा ने दी है।
दिव्यम शाही के चयन पर जिला ओलंपिक संघ सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष- संतोष श्रीवास्तव, संरक्षक- अरुण प्रजापति, करम हुसैन इदरीसी,उपाध्यक्ष -निज़ाम अहमद, सयुंक्त सचिव- सगीर ए खाकसार, जिला वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष- अब्दुल मन्नान, देवेंद्र पांडेय, जिला एथलीट संघ के सचिव- सोनू गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी कु0 रिया श्रीवास्तव, राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी शम्भू गुप्ता, मयंक सिंह , दीपक गुप्ता, सचिव मु . इब्राहिम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते शुभकामनाएं व बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.