पुलिस ने शांति भंग में 8 लोगो को जेल भेजा

शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के दिशा निर्देशा अनुसार अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे क्रम में आज शनिवार को पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह के आदेश पर पैलानी थाना पुलिस ने कल्लू निषाद पुत्र चौभैया, रमेश निषाद पुत्र रामशरण निषाद निवासीगण ग्राम सबादा मजरा जगुआ डेरा, दिनेश निषाद पुत्र सियाराम निषाद निवासी खप्टिहा कलाँ,छोटू यादव,विवेक,भोला निवासी गण सिंधन खुर्द, रामगोपाल निवासी सिन्धनकलाँ तथा वरुण सिंह निवासी पैलानी डेरा को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ