बांदा। शनिवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह साथ पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायाणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मटौंध जनपद बांदा में आए हुए सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को सुना गया तथा कमिश्नर द्वारा प्राप्त शिकायतों पर संबंधित लेखपाल एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारी को तत्काल उन शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन पर संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर तत्काल आवश्यक वैज्ञानिक कार्यवाही किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर द्वारा थाने पर आने वाले आगंतुकों की राजस्व से संबंधित जो भी शिकायतें है उनपर राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी द्वारा साथ मिलकर आपसी सामंजस्य से प्राप्त विवादों को जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.