ARTO ने 98 वाहनों पर की कार्यवाही, अधिक आवाज कर रही बुलेट बाइकों को भी किया सीज



बांदा। प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद बांदा जनपद के परिवहन विभाग के अधिकारी हरकत में आ गये हैं। 1 अगस्त से लगातार अभियान चलाकर एआरटीओ एसके मिश्रा व उनकी टीम द्वारा अनाधिकृत रूप से चल रहे वाहनों सहित अधिक आवाज वाली बुलेटी गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं। 

यात्रिकर अधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों के अनधिकृत संचालन, डग्गेमारी तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध 1 अगस्त से लगातार चल रहे अभियान के अंतर्गत आज तक 75 बसों तथा अन्य सवारी वाहनों पर कार्रवाई की गई तथा 23 वाहन बंद किए गए। 

यह अभियान अनवरत जारी रहेगा इसी क्रम में ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बुलेट वाहन में अनधिकृत रूप से लगायी गई अधिक आवाज़ करने वाले साइलेंसरों के विरुद्ध एआरटीओ एस के मिश्रा यातायात निरीक्षक मधुसूदन शुक्ल तथा प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 12 बुलेट पर कार्यवाही की गईं ।यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ