शीघ्र डलवाई जाये आक्सीजन पाईप लाईन : जिलाधिकारी

  • डीएम ने आक्सीजन प्लाण्ट का किया निरीक्षण

बांदा। संयुक्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय में स्थापित मेडिकल 960 एलपीएम के आक्सीजन प्लाण्ट एवं 500 एलपीएम 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा के मेडिकल आक्सीजन प्लाण्ट का जिलाधिकारी, बांदा आनन्द कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एम0पी0सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0 सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 103 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय बांदा में गैट्रान इन्जीयिरिंग कम्पनी द्वारा निर्मित मेडिकल आक्सीजन प्लाण्ट स्थापित हो गया है तथा क्रियाशील भी हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिला महिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर को उक्त प्लांट से जोड़ने हेतु आक्सीजन पाइप लाइन शीघ्र डवलायी जाये ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डलीय चिकित्सालय में टाटा कम्पनी द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापित किया गया है। उक्त प्लांट से लगभग 200 बेड कवर होंगे। 

वर्तमान में प्लांट के इजीनियर नहीं आये है, जिस कारण प्लांट क्रियाशील नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल प्लांट से सम्बन्धित इंजीनियरों से सम्पर्क स्थापित कर प्लांट को अविलम्ब क्रियाशील कराया जाये तथा प्लांट में प्रथक से आक्सीजन सिलेण्डर भरने हेतु बूस्टर लगवाया जाये ताकि भवष्यि में तकनीकी खराबी होने पर भरे हुए आक्सीजन सिलेण्डरों का उपयोग किया जा सके। साथ ही यह भी कहा कि प्लांट के ऊपर लगी जालियों से बारिश का पानी आने की सम्भवना को दृष्टिगत रखते हुये आंशिक रूप से जाली को बन्द कराये जाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाये।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ