- जनपद के 89 केंद्रों में चला टीकाकरण महाभियान
- टीकाकरण ग्राफ बढ़ाने के लिए तीन गुना था लक्ष्य
बांदा। कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग संजीदा हैं। टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए पूरी तैयारी के साथ महाभियान चलाया गया। एक दिवसीय अभियान में 24 हजार आबादी को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया। शाम पांच बजे तक 35 फीसदी यानी 8062 लोगों ने टीका लगवाया। शहर के अलीगंज स्थित गायत्री शक्ति पीठ में बने टीकाकरण केंद्र का जिलाधिकारी ने फीता काटकर टीकाकरण की शुरूआत कराई।
जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इससे लोगों को बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरे देश व प्रदेश में टीकाकरण अभियान चला रही। अभियान में तेजी लाने के लिए लक्ष्य को तीन गुना बढ़ाकर महाभियान चलाया गया है। इसका फायदा उठाते हुए लोगों को भी आगे आकर टीका लगवाकर देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। डीएम ने कहा कि जिन युवाओं ने टीका लगवा लिया है, उन युवाओं से अन्य लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके तिवारी ने कहा कि जनपद में 89 केंद्रों पर टीके लगाए गए। प्रदेश सरकार ने जनपद का रोजाना टीकाकरण का लक्ष्य 8000 रखा है। लेकिन महाभियान में इसे तीन गुना यानी 24000 कर दिया गया। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग की तैयारियां पूरी रहीं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन व स्टाफ तैनात रहा। लाभार्थियों को केंद्र तक लाने में आशा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भी सहयोग किया।
इस मौके पर अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रेमचंद्र पाल, आरआई राधा शर्मा व स्टाफ सहित आंगनबाड़ी नीलम वर्मा, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र गुप्ता, रामजानकी शुक्ला, रविशंकर गुप्ता, नवीन निगम, सरोज सिंह, रूकमणी गुप्ता, मुन्नी देवी, कलावती, देवशरन पटेल, राम सिंह, बृजेश त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.