BANDA NEWS : गडरा नदी में नहाते समय युवक की डूबने से हुई मौत

बबेरु/बाँदा। बबेरू क्षेत्र अंतर्गत गडरा नदी में नहाते समय 28 वर्षीय युवक गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से निकालकर पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाँदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रगौली गांव निवासी 28 वर्षीय युवक मनोज विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार की सुबह गडरा नदी नहाने गया हुआ था। और युवक शाम तक घर वापस नहीं लौटा, जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा की जा रही थी। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश में जुटी हुई थी। और शनिवार की सुबह युवक का शव केलनुहा डेरा के पास गडरा नदी में उतरा रहा था। तभी पुलिस ग्रामीणों की मदद से युवक का शव नदी से निकलवा कर कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ