योगी सरकार को ऐसे उखाड फेके कि फिर कभी वापसी न हो - डा० संतोष कुमार

जयराम अनुरागी

बलिया। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे मिशन 2022 कार्यक्रम के तहत विधानसभा रोड के ग्राम सभा पड़री(लोहरईया) में जन चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल के माध्यम से पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव द्वारा पिछली सरकार में किये गए विकास कार्यो के बारे में उपस्थित जनता को विस्तार से बतलाया गया। चौपाल को सम्बोधित करते हूए बेल्थरा रोड विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार डा० संतोष कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से प्रदेश की जनता बिल्कुल ऊब चुकी हैं। यहां कि जनता एक तरह से चुनाव के इंतजार मे बैठी है। यहां कि जनता यह चाहती है कि जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा हो ताकि इस जनविरोधी सरकार को हटाकर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनायी जा सके।

श्री कुमार ने आगे कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत गये, लेकिन इतनी निकम्मी एवं जन विरोधी सरकार प्रदेश में कभी नहीं आयी थी। इस सरकार को जन सरोकारों से कुछ नहीं लेना-देना है। प्रदेश की जनता की भलाई अब इसी में है कि इस सरकार को इस तरह से उखाड फेके कि फिर कभी वापसी न हो सके। इस चौपाल में भाग लेने वालो में सर्व श्री मुना राम, अनियादव, धर्मेंद्र यादव, रुद्र प्रताप यादव, दिनेश राम, संतोष राम, चन्द्रभान राजभर आदि लोग प्रमुख रहे। चौपाल कीअध्यक्षता भोला राम एंव संचालन नंदू भाई ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ