- परिजनों को बंधाया ढांढस
तिंदवारी/बांदा। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कोरोना महामारी के संकट काल में तिंदवारी क्षेत्र के दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर परिजनों से मिले और दुख व्यक्त करते हुए उनका संबल बढ़ाया। बृहस्पतिवार को देर शाम क्षेत्रीय सांसद कुं पुष्पेंद्र सिंह चंदेल कोरोना संकट काल में दिवंगत हुए तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम महेदू निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद शास्त्री के घर पहुंचे। जहां उनके परिवारी जनों से मिल, दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं कोरोना संकट काल में दिवंगत हुए तिंदवारी कस्बे के सत्यनारायण इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण प्रसाद शर्मा तथा कस्बे के प्रमुख कपड़ा व्यवसाई भाजपा कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्त बजाज के घर तथा प्रतिष्ठान पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और दुख व्यक्त कर ढांढस बंधाया। यहां सांसद चंदेल ने कहा कि पार्टी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, युवा मोर्चा महोबा पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, साहित्य एवं प्रचार सामग्री विकास विभाग जिला संयोजक रमेश चंद्र पांडेय, युवा भाजपा नेता ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, बिछवाही प्रधान जगपत सिंह, सिंघौली प्रधान अरुण शुक्ला, स्वतंत्र त्रिपाठी, अर्जुन सिंह चंदेल, भोला तिवारी पूर्व प्रधान महेदू , मनोज शर्मा, मनीष गुप्ता बजाज, सुनील गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.