- ‘मेरा घर भाजपा का घर’ के स्टीकर चिपकाकर सौंपा पार्टी का झण्डा
बांदा। भाजपा द्वारा 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जारी बूथ समिति सत्यापन कार्य के अंतर्गत बूथ से संबंधित सेक्टर के शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी तथा सत्यापन अधिकारी बनाए गए भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने सेक्टरों में पहुंचकर बूथ समिति सत्यापन की बैठक करते हुए बूथ समिति अध्यक्ष के दरवाजे ‘मेरा घर भाजपा का घर’ स्टीकर चिपकाते हुए उन्हें एक एक पार्टी का झंडा सौंपा जा रहा है।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बूथ समिति सत्यापन कार्य अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को तिंदवारी मंडल अंतर्गत सैमरी शक्ति केंद्र के सत्यापन अधिकारी के रूप में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी शक्ति केंद्र के बूथ नंबर 246, 247 तथा 248 में पहुंचे, जहां बूथ सत्यापन समिति की बैठक करते हुए बूथ समिति सत्यापन के प्रमुख बिंदुओं को समझाया।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष को बूथ समिति प्रोफार्मा, बूथ अध्यक्ष डायरी, पेन, बूथ सत्यापन कार्य योजना पत्रक, बूथ समिति कार्य विभाजन पत्रक, बूथ समिति पन्ना प्रमुख पत्रक के साथ बूथ किट सौपी गई। द्विवेदी ने इस अवसर पर बूथ अध्यक्षों के दरवाजे ‘मेरा घर भाजपा का घर’ स्टीकर लगाते हुए, उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर, एक एक पार्टी का झंडा सौंपा। इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक अंकुश दीक्षित द्वारा कार्य संचालन किया गया, जहां अरुण सिंह पटेल, वासिलपुर बूथ अध्यक्ष सौरभ दीक्षित तथा श्रवण कुमार साहू, सैमरी बूथ अध्यक्ष कमल सिंह सहित बूथ समिति के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.