Banda News : कोविड टीकाकरण महाअभियान में युवाओं ने दिखाया उत्साह

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही स्लाट बुक 
  • पहली डोज लगवाने के बाद नहीं हुई दिक्कत
  • दूसरी डोज लगवाकर खुद को किया प्रतिरक्षित 

बांदा। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को आयोजित कोविड टीकाकरण महा अभियान में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार शाम पांच बजे तक 18 से 44 आयु वर्ग के 7000 लाभार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया। युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की। 

शहर के अलीगंज स्थित गायत्री शक्ति पीठ में बने टीकाकरण केंद्र पर बड़ी तादाद में युवाओं ने टीकाकरण कराया। अतर्रा चुंगी निवासी 21 वर्षीय दीपशिखा कहती हैं कि उन्हें वैक्सीनेशन का बेसब्री से इंतजार था। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही स्लाट बुक कर लिया, जिससे पहले ही दिन वैक्सीन लगवा सके। संक्रमण से बचाव में वैक्सीन ही कारगर साबित हो रही है। वैक्सीन लगने के बाद किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। टीके की पहली डोज मिलने से काफी सुरक्षित महसूस कर रही हूं।

वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगावने आईं अलीगंज मोहल्ला की सौम्या कहती हैं कि महामारी से परिवार व समाज को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय सिर्फ वैक्सीन है। सभी को इसे लगवाने के लिए उत्साह दिखाना चाहिए। कोई दिक्कत नहीं महसूस हो रही है। जब पहला चरण शुरू हुआ था तब से ही वैक्सीन का इंतजार कर रही थीं। जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगवाना चाहती थीं। पहली डोज लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। अब वह दूसरी डोज लगवाने आई हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ