ग्रामीण आबादी के करीब की जाये बायौगैस प्लांट की स्थापनाः डीएम

  • जिलाधिकारी ने गोबर धन योजना की समीक्षा में दिए निर्देश

बांदा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत गोबर धन परियोजना-2020 वेस्ट टू वेल्थ के क्रियान्वयन हेतु  जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति/गोबर धन सेल की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला पशु चिकित्सालय के साथ समिति गठित कर जनपद में स्थापित विभिन्न गौशालाओें का निरीक्षण कर स्थल का चयन किया जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बायो गैस प्लांट की स्थापना ग्राम की आबादी से अधिक दूर न हो ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को प्राप्त हो सके। 

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा परियोजना के क्रियान्वयन हेतु डी0पी0आर0 तैयार करने व ऐजेन्सी के चयन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा गौशालाओं में मॉडल के रूप में एक बायो गैस प्लांट स्थापित करने पर जोर दिया गया। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त जिला पंचायस सदस्य श्री सदाशिव अनुरागी, ब्लाक प्रमुख नरैनी श्री मनफूल पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखरखुर्द श्री स्वर्ण सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अपर जिला सूचना अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त जिला कन्सलटेन्ट उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ