Barabanki News : गांव के करीब आधा दर्जन परिवारों का रास्ता बंद, शिकायत

 

  • खेत का रकबा बताकर खड़ंजे को उखाड़ किया मार्ग अवरुद्ध

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। असन्द्रा थाना क्षेत्र के दादूपुर मजरा लकड़िया गांव में खेत का रकबा बताकर खड़ंजा उखाड़ने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट से की है। मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के दादूपुर मजरा लकड़िया गांव का है। गांव निवासी सुरेश सिंह पुत्र नत्थू सिंह व चेतराम पुत्र बद्री सिंह का कहना है कि देवीगंज सुबेहा संपर्क मार्ग से उनके घरों तक आने के लिए खड़ंजा मार्ग बना हुआ था। जोकि राजस्व अभिलेखों व नक्शा में भी दर्ज है। 

उनका आरोप है कि इस मार्ग को गांव निवासी बासुदेव सिंह पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, गनेश बक्स सिंह व भैरव सिंह पुत्र बासुदेव खेत का रकबा होने की बात कहते हुए पुराने खड़ंजा को उखाड़ दिया है। इस खड़ंजा मार्ग की भूमि को खेत की मेड के अंदर शामिल कर बैरकेटिंग कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। जिससे गांव के करीब आधा दर्जन परिवारों का रास्ता बंद है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रविवार को अंसद्रा पुलिस से की थी। 

लेकिन पुलिस ने राजस्व का मामला बताकर तहसील के अधिकारियों के पाले में गेंद डाल दी। ऐसे में पीड़ितों ने सोमवार को एसडीएम रामसनेहीघाट से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रूप से खड़ंजा पर किए गए कब्जे को हटवा के हुए विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाए। इस संबंध में एसडीएम रामसनेहीघाट ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच किए जाने के संबंध में आदेशित किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ