राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर करायें जमीनी वादां का निस्तारण : आईजी

  • विटनेस प्रोटक्शन स्कीम के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी दिए निर्देश

बांदा। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायाणा द्वारा पुलिस लाइन जनपद बांदा में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें सर्वाच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुपालन में विटनेस प्रोटक्शन (गवाह सुरक्षा) स्कीम 2018 का व्यापक प्रचार प्रसार थाना स्तर पर किए जाने एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर आईजी ने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर उक्त स्कीम के आधार पर एवं दिए गए दिशा-निर्देशों पर आवश्यक एवं जरूरी कार्यवाही की जाएगी। साक्षी सुरक्षा योजना 2018 का प्रचार प्रसार एवं जानकारी थाना स्तर पर बीट कांस्टेबल, ग्राम चौकीदार, हलका इंचार्ज द्वारा गांव में चौपाल लगाकर एवं मीटिंग कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। 

उच्च न्यायालय प्रयागराज तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में साक्षी सुरक्षा के प्रति पुलिस कर्मियों को संवेदनशील बनाने के संबंध में समस्त थाना प्रभारी थाने पर नियुक्त समस्त पुलिस बल के साथ सैनिक सम्मेलन कर साक्षी सुरक्षा योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे एवं समस्त को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु जागरूक करेंगे। मीटिंग में जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ अभियोजन संवर्ग के संयुक्त निदेशक एसपीओ स्तर के अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। 

प्रत्येक थाने पर एक नोटिस बोर्ड लगवाया जाएगा। जिसमें साक्षी सुरक्षा योजना 2018 के अंतर्गत सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया तथा संबंधित अधिकारी का दूरभाष नंबर बड़े अक्षरों में अंकित किया जाएगा जिससे थाने पर आने वाले पीड़ित एवं जन साधारण व्यक्ति योजना के प्राविधानों से परिचित होकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें। प्रत्येक थाने में ड्यूटी की ब्रीफिंग के समय थाना प्रभारी द्वारा साक्षी सुरक्षा योजना 2018 के निर्देश एवं प्रावधानों को थाने के समस्त कर्मचारी को पढ़कर सुनाया जाएगा तथा इसका उल्लेख जनरल डायरी में भी किया जाएगा। 

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जमीन के सभी मामलों का निस्तारण राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर एसडीएम द्वारा गठित टीम के साथ मिलकर किया जाए। फरियादियों की सारी समस्याओं का सही ढंग से सुनकर उनका निस्तारण किया जाए एवं बीच-बीच में निस्तारित किए गए मामलों को चेक किया जाए की वह सही ढंग से चल रहे हैं अथवा नहीं या उनका निस्तारण सही ढंग से किया गया है कि नहीं।

माननीय मुख्यमंत्री जी की मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत उनकी मंशा के अनुरूप महिला फरियादियों की समस्याओं का समुचित रूप से  निस्तारण किया जाए एवं उनकी समस्याओं को महिला आरक्षी अथवा महिला उपनिरीक्षक द्वारा समुचित रूप से सुना जाए और उसका समाधान किया जाए थानों पर अपराधियों का डाटाबेस बनाया जाए एवं सक्रिय अपराधियों लूट के अपराधियों वह गंभीर घटनाओं को करने वाले अपराधियों पर लगातार नजर रखी जाए। 

जितनी भी लूट की घटनाएं थाना क्षेत्र में हुई है और जो अपराधी इसमें संलिप्त रहे हैं उनको लगातार चेक किया जाए मुकदमों में एवम् उनमें जो साक्षी गण हैं, उनकी सुरक्षा हेतु समुचित उपाय किए जाएं  एवं उनका विवरण थाने पर रखा जाए। उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा समस्त क्षेत्राधिकारी, एवम् जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ