BARABANKI NEWS : एकल अभियान के तहत कोतवाली बदोसराय में मनाया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम


     

विशेष संवाददाता सूरज सिंह

बाराबंकी। एकल अभियान के तहत विद्यालय की आचार्याओं ने द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कराया। सिरौलीगौसपुर तहसील अंतर्गत एकल अभियान विद्यालय की आचार्याओ द्वारा शनिवार को कोतवाली परिसर में पहुंचकर सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर बहन होने का फर्ज निभाया तथा रोली तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। 

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दया शंकर सिंह ने लोगों की सुरक्षा का भरोसा बहनों को दिलाया प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह आई हुई सभी आचार्यो को पारितोषिक देकर सम्मान के साथ विदा किया बदोसराय कोतवाली में कोटवा धाम संच की आचार्य बहनों ने थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह के साथ में पूरी टीम को रक्षा सूत्र बांध करके उनकी मंगल कामना की। 

थाना प्रभारी द्वारा हमेशा बहनों को वादा करते हुए कहा कभी भी किसी समय हमारे मोबाइल नंबर पर फोन करके मदद के लिए बता सकती है और हमारी टीम द्वारा तुरंत आप सभी की हर सम्भव मदद की जाएगी। इस अवसर पर एसआई राजबहादुर हेड कांस्टेबल, मान सिंह, मनोज कुमार सिंह, बाबू सिंह महिला कांस्टेबल काजल शर्मा, भावना, शिवा भारती, संच प्रमुख राम मनोरथ यादव ग्राम प्रधान निसार मेहंदी, प्रीति सिंह पुष्पा वर्मा लक्ष्मी यादव मीनू सोनी अमृता शर्मा प्रिया दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ