स्कूल लीडरशिप आइकॉन अवार्ड से डॉक्टर फरजाना शकील हुई सम्मानित

  • आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन में कृति पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य सम्मानित

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। देश की राजधानी में आयोजित प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन में डा. फरजाना शकील अली ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। अधिवेशन के प्रथम दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर आरंभ, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष सडांगी और प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद और राष्ट्रीय सलाहकार डॉ फरज़ाना शकील अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अधिवेशन में देश भर के उन्नीस प्रदेशों से आए दो सौ से अधिक स्कूल मैनेजर और प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग लिया।सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में प्राईवेट स्कूलों के योगदान को स्वीकार किया और लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुई अनेक समस्याओं पर मंथन किया और सरकारी प्रतिनिधियों को मेमोरेंडम सौंपा।दूसरे दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार के औद्योगिकी मंत्री सय्यद शहनवाज हुसैन, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी शकील अहमद ने किया। भजन सम्राट अनूप जलोटा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विभिन्न पैनल डिस्कशन में प्राईवेट स्कूलों की समस्याओं, नयी शिक्षा नीति,एथिकल लीडरशिप और कौशल विकास पर चर्चा हुई।

सम्मान समारोह में कृति पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डा फरजाना शकील अली को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 'स्कूल लीडरशिप आइकॉन अवार्ड 202' से सम्मानित किया गया। उन्हें पसावा की ओर से 'लेजेंडरी एड्यूलीडर अवार्ड 202' से भी सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय अधिवेशन के सम्पूर्ण कुशल संचालन के लिए सभी मुख्य अतिथियों, राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने डॉ. फरजाना की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी ने भारत के छोटे स्वरूप को एक छत के नीचे देखा।

अपने धन्यवाद ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्कूल संचालन का संदेश दिया और आश्वासन दिया कि प्राईवेट स्कूल की समस्याओं को समाधान हेतु सरकार तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने एसोसिएशन की एकता पर गर्व है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ