...अपराधियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज ना करने पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने जताई आपत्ति

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

वाराणसी। भारतीय मीडिया फाउंडेशन आगरा जोन परिक्षेत्र के अध्यक्ष पत्रकार सचिन गुप्ता के ऊपर हुए जानलेवा हमला के प्रकरण में एवं खुलेआम पुलिस के सामने विपक्षी अपराधियों द्वारा जान से मारने एवं खोपड़ी उड़ा देने की धमकी दिए जाने के प्रकरण में वायरल वीडियो साक्ष्य के रूप में होते हुए भी एटा कोतवाली इंस्पेक्टर के द्वारा उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज ना किए जाने पर संगठन की ओर से आपत्ति की गई है। वाराणसी कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने इसे गंभीरता से लेते हुए एटा कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही बताया है उन्होंने कहा है ऐसा प्रतीत होता है कि एटा कोतवाली पुलिस सचिन गुप्ता के हत्या होने का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से तत्काल सचिन गुप्ता के प्रकरण में एटा पुलिस को निर्देशित करते हुए तत्काल उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की हैं। 

जारी विज्ञप्ति के अनुसार संगठन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो संगठन के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे उन्होंने आगरा, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़ के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभिलंब इसको संज्ञान में लेते हुए आंदोलन की तैयारी करें उन्होंने प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि आप उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक एवं आगरा जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे प्रकरण की जानकारी उपलब्ध कराएं और वीडियो में धमकी के संदर्भ में भी उन्हें पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहां की प्रदेश कमेटी की ओर से तत्काल मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ