सिद्धार्थनगर। जिला ओलंपिक संघ की बैठक में विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक व खेलकूद संगठनों से जुड़े सग़ीर ए खाकसार को जिला संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है।खाकसार के संयुक्त सचिव बनाये जाने पर खेल प्रेमियों, सामजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं ने शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सग़ीर खाकसार फिलवक्त देश मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के जिला उपाध्यक्ष, जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक हैं। वो बलरामपुर जिले के पचपेड़वा में एक विद्यालय का भी संचालन कर रहे हैं। वो अन्ना आंदोलन से भी जुड़े थे।
जिला सरंक्षक करम हुसैन इदरीसी, जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला सचिव मो. इब्राहिम, नपा सिद्धार्थनगर के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता मु0 जमील सिद्दीकी, शमीम अख्तर अंसारी, डॉ वसीम अख्तर, निहाल अहमद, अख़तर हुसैन, सलीम खान, हिसामुद्दीन अंसारी, अब्दुल मोईद खान, इंजीनियर इरशाद खान, ओम कार गुप्ता, अब्दुल क़य्यूम, बलराम त्रिपाठी, क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी, सीमा द्विवेदी, बृजपाल सिंह, देवेंद कुमार पांडेय, उपेंद्र नाथ उपाध्याय, विनोद तिवारी, राजन गुप्ता, सोनू गुप्ता, समीर चतुर्वेदी, अब्दुल मोबीन, मो जमाल, समीर चतुर्वेदी, एम एस खान, राहुल मोदनवाल, सत्य प्रकाश, समीउल्ला, विद्या सागर साहनी, शंभु गुप्ता, शकील शाह, जावेद खान, विपिन मधु, वसी अख्तर, उज्जवल आदि ने खाकसार को संयुक्त सचिव बनाये जाने पर बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.