मिशन शक्ति योजना का वृहद रूप से किया जाये प्रचार-प्रसार : डीएम

  • जिलाधिकारी ने 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 21 अगस्त से 31 दिसम्बर, 2021 तक महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज-3 मनाये जाने सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति बृहद रूप से 21 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवनों में भी एक-एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक कार्यक्रम में महिलाओं को एक मास्क व एक राखी का वितरण किया जाए। 

डी0सी0 मनरेगा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला कर्मियों, स्वयं सेवी संगठन एवं स्वयं सहायता समूह उद्यमी व ग्रामीण उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत अर्ग्रणी महिलाओं में से जनपद स्तर पर 75 महिलाओं को सम्मानित किया जाए जिससे मिशन शक्ति के कार्यक्रम को अमृत महोत्सव से जोडा जा सके।

प्रदेश के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 व पुलिस एवं महिला हेल्पलाइन जो इन नम्बरों के विषय में डायल 112, 1090, 181 आदि के क्रियाकलापों की व्यापक जानकारी ग्राम पंचायतों, विद्यलयों, थानों, चिकित्सालयों, सार्वजनिक स्थलों, विकास कार्यालयों, राशन की दुकानों आदि स्थलों पर इनका प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आम जन मानस के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा भी इन हेल्पलाइन नम्बरों का बेहतर उपयोग किया जा सके। 

जननी सुरक्षा योजना संस्थागत प्रशव व सुरक्षित मातृत्व का पैसा लाभार्थियों को समय से स्थान्तरित किया जाए। उच्च शिक्षा विभाग के विद्यालयों/महा विद्यालयों, विश्व विद्यालयों में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भी मिशन शक्ति फेज-3 के लिए प्रभावी कार्यक्रम तैयार किये जायें। 

बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को अक्षर ज्ञान दिये जाने हेतु अभिभावक व शिक्षक का समन्वय स्थापित किया जाए। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बालक/बालिकाओं को उपयोगार्थ शौचालय, पेयजल एवं शिक्षक की उपलब्धता 100 प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। नगर विकास विभाग द्वारा प्रमुख रूप से स्वच्छता, कूडा प्रबन्धन, पी0एम0 स्वनिधि योजना, स्ट्रीट लाइट का रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए। रक्षाबन्धन के दिन परिवहन बसों पर सोशल डिस्टेन्सिंग व व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जाए। 

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार गहलोद, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ