खबर का असर : खप्टिहा कलाँ गांव में बदला गया ट्रांसफार्मर
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में मीडिया में खबर चलने के तीन दिन बाद बदला गया ट्रांसफार्मर। आपको बता दें कि खप्टिहा कलाँ गांव के तीन मोहल्ले रापरा, तरोस तथा पाथा दाई में बीती 24 तारीख को ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिस वजह से वहाँ रहने वाले लोग बिजली न आने से परेशान हो गए थे। इन मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को जानकारी भी दी थी।
लेकिन किसी के कान में जु तक नहीं रेगा। पाथा दाई मोहल्ले में रहने वाले अजय सिंह के द्वारा बताया गया कि जब भी ट्रान्सफर की शिकायत की गई तो कर्मचारी यो द्वारा केवल खानापूर्ति करते हुए उसी को बनाया जाता था जो चलता नही था, बिजली के सारे उपकरण शोपीस बन कर रह गए थे। वही जब खबर बीती 29 जुलाई को चली तो उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर आज रविवार को ही ट्रांसफार्मर को बदलवाया दिया।
तहसील क्षेत्र में घटने लगा नदियों का पानी, प्रभावितों ने ली राहत की सांस
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र में नदियों का पानी घटने से राहत की सांस लेने लगे बाढ़ प्रभावित लोग। आपको बता दें बीते तीन दिनों से पैलानी तहसील क्षेत्र की तीन मुख्य नदियों में खतरे के निशान से कुछ दूरी तय पहुँच गई थी लेकिन रविवार को शनिवार की अपेछा कम पानी भरा होने से प्रशासन व बाढ़ प्रभावित गाँवो के लोगो ने राहत की सांस ली है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कल शनिवार को जहाँ जल स्तर 91.13 क्यूब था वही आज रविवार को 90.40 क्यूब ही रह गया है।
लगतार बारिश होने से पोखरा तालाब भरे, जन जीवन प्रभावित
पैलानी/बांदा। आषाढ़ में पोखरा-तालाब और खेतों को प्यासे रखने वाले बादलों की सावन में झमाझम बारिश से लोग झूम उठे हैं।पांच दिनों से रुक-रुककर होती तेज बारिश ने ताल-तलैया लबालब हो गए हैं। बांधों का जलस्तर भी बढ़ा है। नदी-नाले ओवरफ्लो होने से पानी रहवासी इलाकों में घुस गया है। क्षेत्र के कई गाँवो मोहल्लों में लोग पानी घुसने से परेशान रहे। घुटने तक पानी में लोगों को आना जाना पड़ा है। उधर, बारिश से पुराने जर्जर भवनों पर भी खतरा बढ़ने लगा है। शनिवार की रात कई स्थानों पर कच्चे मकान ढह गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.