बांदा/पैलानी। चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी अंतर्गत पपरेन्दा गांव के पास बाँदा फतेहपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग में ओवरलोड ट्रकों के चलने से पूरे रोड में जगह जगह गड्ढे हो गए। जिस वजह से आये दिन छोटे मोटे सड़क हादसे होते रहते हैं।
आज बुधवार की दोपहर को बाँदा की ओर से फतेहपुर की तरफ जा रहा एक कंटेनर पपरेन्दा गांव के पास रोड में गड्ढे होने की वजह से एक खंती में घुस गया। कंटेनर के ड्राइवर व खलासी पूरी तरह से सुरक्षित है। वही कंटेनर के खंती में घुसने से जाम की स्थिति बनी रही। बाँदा से केन के आने के बाद कंटेनर हटा तब कही जाकर जाम खुला।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.