संतोष श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष व सग़ीर ए ख़ाकसार बने जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव


  • मेजर ध्यान चंद की जयंती पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह
  • अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सम्मानित किए जाएंगे

सग़ीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर। जिला ओलंपिक संघ की बैठक में खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के साथ प्रतिभान खिलाड़ियों का सम्मानित करने पर सहमति जताई गई। इसके लिए मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित करने निर्णय लिया गया। इस मौके पर संतोष श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष व सग़ीर ए खाकसार को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। मंगलवार को जिला सटेडियम में जिला ओलंपिक संघ की बैठक जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही जिले में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर चर्चा हुई।

इस दौरान 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। लालता प्रसाद चतुर्वेदी के निधन से खाली पड़े जिलाध्यक्ष पद पर संतोष श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सग़ीर ए ख़ाकसार व संयुक्त मंत्री पद पर समीर चतुर्वेदी को मनोनीत किया गया। जिला सरंक्षक करम हुसेन सिद्दीकी ने कहा कि सभी के सहयोग से संघ का विविधवत गठन हो गया है। 

जनपद की खेल प्रतिभाओं को निखरने के लिए उचित प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। जिला सचिव मो. इब्राहिम ने संघ के गठन और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी समेत सीमा द्विवेदी, बृजपाल सिंह, देवेंद कुमार पांडेय, उपेंद्र नाथ उपाध्याय, विनोद तिवारी, राजन गुप्ता, सोनू गुप्ता,  समीर चतुर्वेदी, अब्दुल मोबीन, समीर चतुर्वेदी, सत्य प्रकाश, समीउल्ला, विद्या सागर ‌साहनी, शंभु गुप्ता, विपिन मधु, वसी अख्तर, उज्जवल आदि की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ