नौकरशाही केंद्र और प्रदेश सरकार को कर रहा है बदनाम

समाज सेविका का आरोप- कूड़ेदान टैंक में सैकड़ो बंडल बुके फेंक कर सूचना विभाग ने मोदी योगी का किया अपमान

बाँदा। सरकार की उपलब्धियों की किताबे जनता तक न पहुंचने से समाज सेवी शालिनी पटेल को ठीक नही लगा तो अपने समर्थकों के साथ पहुंच गई सूचना कार्यालय अपने साथ के दर्जनों लोगों से पूंछा की सरकार की योजनाओं की किताबें सभी को मिलती है तो लोगों ने जवाब दिया कि नही मिलती है। मामला यह है कि सूचना विभाग के कर्मचारियों ने कूड़ेदान में सैकड़ो बंडल किताबे भरवा दिया था एक हफते से अधिक हो जाने के बावजूद शासन प्रशासन ने विभाग पर कोई कार्यवाही नही की है। 

बुधवार को समाज सेवी शालिनी पटेल समर्थको के साथ सूचना कार्यालय पहुंच कर मोदी योगी की फ़ोटो लगी किताबों को कचड़े में फेकने का आरोप लगाया तो वंहा मौजूद सूचना केंद्र की केयर टेकर व अपर सूचना अधिकारी शारदा निषाद भड़क गई समाज सेवी का आरोप है कि कार्यालय में मौजूद गार्ड भी महिलाओं के भगाने के लिए डंडा उठा लिया।समाज सेवी शालिनी पटेल का कहना है कि कार्यालय में डंप पड़ी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाना चाहिए लेकिन बिभाग के तानाशाही रवैये के कारण सालों कार्यालय में ही धूल चाटती रहती है।

बाद में इन किताबों को कूड़ेदान में भरवा कर आग लगा दी जाती है। बात दे कि इसके पहले भी जनता की योजनाओं की किताबों को लेकर सांसद विधायक ने सूचना विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सरकार विरोधी बताया था लेकिन सूचना विभाग ने मामले को गंभीरता से लेना तो दूर सैकड़ो बंडल किताबो को कूड़ेदान में भरवा कर खाक कर दिया था।

समाज सेविका पर हो विधिक कार्यवाही

सूचना कार्यालय में तैनात सूचना केंद्र संरक्षक/अपर सूचना अधिकारी शारदा निषाद के आरोप पर उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चित्रकूट धाम मंडल भूपेंद्र सिंह यादव ने जनता के हित की बात कहने आयी समाज सेविका पर तमाम आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्र भेज कर विधिक कार्यवाही की मांग की है।

मुख्यमंत्री को भेजेंगें शिकायत

जनपद के नवाब टैंक डाक बंगले में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर सम्मान किया, वही तोमर जी ने कहा ही उत्तर प्रदेश में चल रही जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है गौवंश को खाने–पीने की व्यवस्था सही नही, कार्यकर्ता पदाधिकारी लिखित रूप से जिलाधिकारी आयुक्त से मिलकर जानकारी दे।प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात चीत में श्री तोमर ने कहा कि सूचना विभाग के कर्मचारी द्वारा सरकार की योजना की किताबों को कूड़ेदान में फेंकना जलाना गंभीर मामला है।

इस तरह के हरकत करने वाले सूचना विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए पत्रकारों ने कहा विभाग में विगत तीन वर्षों से यंहा सूचना /अपर सूचना अधिकारी नही है इस पर उन्होंने कहा कि जो भी प्रभार देख रहा हो जिला अधिकारी उस प्रभारी अधिकारी पर कार्यवाही करें श्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि योगी मोदी जी का अपमान नही सहेंगे ये जनता के धन की किताबें है इन्हें सरकार छपाती है जनता की योजनाएं जनता के पास होनी चाहिए। विभाग के लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है इस हरकत की शिकायत मुख्यमंत्री जी से करूँगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ