सड़क पर कीचड़ व जलभराव से नगरवासी परेशान, जन प्रतिनिधियों के ऊपर फूटा गुस्सा

बांदा। सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है उसके बाद भी बांदा तहसील के कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के अतर्रा रोड अवंती नगर मार्ग पर गंदा पानी बहने से जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इससे बच्चों के साथ बुजुर्ग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। तीन वर्ष तक लगातार नगरवासियों की शिकायतों के बाद भी सांसद विधायक नगर पालिका एवं अधिकारियों द्वारा इस समस्या का निस्तारण नहीं कराने से मोहल्ले में नाराजगी है। 

गणेश शर्मा ने बताया कि इधर विकास के नाम पर न के बराबर काम हुआ है इस मार्ग पर नाली नहीं है जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है। पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है। आए दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों व नगर पालिका से लेकर तहसील तक के अधिकारियों से रास्ते व नाली निर्माण की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इस रास्ते के साथ गांव के अन्य रास्ते भी सही नहीं हुए हैं।

प्रदर्शन करने वाले राजकुमार फौजी, विचित्र वीर सिंह, धनी राजपूत, गणेश प्रसाद शर्मा, कमलेश कुमार सिंह, राजोला अवस्थी, सविता राजपूत, विश्वनाथ सिंह, भूदेवी, राकेश, रामकिशोर, जगदीश, सूरज, राम मनोहर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ