श्रद्धालुओं पर हमले के विरोध में जैन समुदाय के लोगों का प्रदर्शन

  • बागपत की घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग

बांदा। प्रदेश के जनपद बागपत पर स्थित बड़ा गांव में जैन धर्म के तीर्थ क्षेत्र त्रिलोक तीर्थ संस्थान में जैन श्रद्धालुओं के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि 15 अगस्त 2021 के दिन जनपद बागपत के बड़ागांव मे स्थित जैन समाज के तीर्थ स्थल त्रिलोक तीर्थ संस्थान में बाहर से आये जैन श्रद्धालुओ के ऊपर स्थानीय समुदाय के सैकड़ो अराजक तत्वो के द्वारा जानलेवा हमला करते हुये उनकी बसो में तोड़-फोड़ करके बसो में पेट्रोल डालकर आग लगाने की चेष्टा की गयी, जैन समाज के अहिंसक श्रद्धालुओं ने तीर्थ स्थल के प्रागंण में घुसकर अपनी जान बचाई। इस हमले में अनेको श्रद्धालुओं को गम्भीर चोटे भी आई। मौके पर स्थानीय पुलिस बल के पहुँचने के बाद अराजक तत्व घटना स्थल से भाग गये।

उपरोक्त घटना से सम्पूर्ण देश की शांत प्रिय जीवन जीने वाली जैन समाज जिसका मूल सिद्धांत जियो और जीने दो में विश्वास रखती है किन्तु इस हमले से सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। इस घटना के विरोध में बांदा नगर की जैन समाज ने सकल जैन समाज की बैठक बुलाकर उपरोक्त कृत्य की घोर निंदा की तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर जैन समाज की ओर से ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन देने वालों में नरेन्द्र कुमार जैन पुष्पेन्द्र कुमार जैन, दिलीप कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, विवेक कुमार जैन, आशीष जैन, सुरेश चन्द्र जैन, सौरभ जैन, प्रदीप जैन, राजीव कुमार जैन शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ