JN कॉलेज मैदान में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन

बांदा। सोमवार को पंडित जेएन डिग्री कॉलेज के मैदान पर फुटबाल का मैत्री मैच खेला गया जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में हुए इस आयोजन में दो मैच हुए पहला मैच अंडर फोर्टीन खिलाड़ियों का हुआ जिसमें दोनों ही टीमें बांदा एफ़सी की ए और बी थी इस मैच इस मैच में बांदा एफ़ सी ने बाँदा एफ सी बी 2-0 से हराया दोनों ही गोल देव ने किए दूसरा मैच अतर्रा एफसी बनाम बांदा एस सी जूनियर के बीच खेला गया मैच से पूर्व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमा खान वरिष्ठ फुटबॉल एवं क्रिकेट खिलाड़ी अनिल अवस्थी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गुप्ता  वरिष्ठ खिलाड़ी रामबाबू यादव, भूपेंद्र सिंह टाइगर आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर खेल के प्रदर्शन की शुभकामनाएं बेहद रोमांचकारी मैच में दोनों टीमों ने शुरुआत में बढ़त बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी पहले हाफ के अंत में अतर्रा की टीम को 1-0 की बढ़त मिली दूसरे हाफ में बांदा एफसी जूनियर ने तेजी दिखाई और लगातार अटैक किए लेकिन अतर्रा की रक्षा पंचमी उनके सारे इरादे ना काम करें मैच के अंतिम क्षणों में अतर्रा ने एक और गोल कर अपराजेय बढ़त प्राप्त करें और अंतिम सीटी पर 2-0 के स्कोर के साथ मैच में विजय प्राप्त की। 

मैच के उपरांत सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह बचपन प्ले स्कूल के प्रबंधक विक्रांत यादव ने विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कौशल त्रिपाठी ने बताया कि जिला फुटबॉल एसोसिएशन जनपद बांदा में फुटबॉल के विकास में सतत प्रयासरत है इस क्रम में समय-समय पर मैत्री मैच का आयोजन किया जाता है। आने वाले समय में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग, अंडर 14 फुटबॉल टूर्नामेंट आदि आयोजनों के बारे में भी उन्होंने बताया। मैच में निर्णायक की भूमिका पुलकित त्रिपाठी ने निभाई इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी अमित शैलेंद्र सौरभ शिवम अमन प्रवीण अनंत आशु सुमित जितेंद्र सोमू करन आदि खिलाड़ी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ