करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी झुलसे, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

बबेरु/बाँदा। बांदा के बबेरू क्षेत्र अंतर्गत कमरे का दरवाजा बंद करते समय महिला को करंट लग गया और महिला को बचाते समय पति भी करंट की चपेट में आ गया जिससे दोनों पति-पत्नी झुलस गए वहीं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बबेरू तहसील क्षेत्र के समगरा गांव की रहने वाली महिला सरिता देवी पत्नी ओमप्रकाश तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी समगरा थाना मरका शुक्रवार को अपने मकान के अंदर कमरे में लगे लोहे का दरवाजा को बंद कर रही थी, तभी वहीं से निकली हुई विद्युत तार कटी हुई थी, और दरवाजे में विद्युत तार टच हो गई, जिससे महिला करंट की चपेट में आकर दरवाजे में चिपक गई। 

जिसको देखते ही महिला के पति ओमप्रकाश पुत्र मन्ना तिवारी उम्र 48 वर्ष अपनी पत्नी को पकड़कर अपने तरफ खींचने लगा तभी दोनों करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जिनको देखते ही परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ