- योगेन्द्र प्रताप को कोतवाली नगर की कमान
- भाष्कर मिश्र बने प्रभारी निरीक्षक कालिंजर
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए दर्जनभर प्रभारी निरीक्षकों को थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल किया है। उन्होंने कोतवाली नगर से लेकर देहात कोतवाली सहित अन्य कई थानों के अध्यक्षों को बदल दिया है। एसपी अभिनंदन द्वारा किए गए तबादलों में अभी तक कोतवाली प्रभारी का कार्यभार देख रहे भाष्कर मिश्र को प्रभारी निरीक्षक कालिंजर बनाया गया है। इसी प्रकार देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह को कोतवाली नगर की कमान सौंपी गई है। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक कालिंजर राजीव कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, प्रभारी निरीक्षक अतर्रा अरविन्द सिंह गौर को प्रभारी निरीक्षक मटौंध बनाया गया है। जबकि प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ नागेन्द्र कुमार नागर को प्रभारी निरीक्षक बबेरू, रामआसरे सरोज को प्रभारी निरकीक्षक मरका से प्रभारी निरीक्षक कमासिन बनाया गया है।
इसी तरह पुलिस लाईन आईजीआरएस प्रभारी दिनेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक बिसण्डा बनाया गया है। वहीं रामाश्रय सिंह प्रभारी निरीक्षक कमासिन से अपराध शाखा भेजे गये हैं। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक मटौंध रामजी सिंह को प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। इसी तरह थानाध्यक्ष चिल्ला वीर प्रताप चौहान को थानाध्यक्ष अतर्रा बनाया गया है। वहीं थानाध्यक्ष बिसण्डा नरेन्द्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष चिल्ला बनाया गया है। जबकि चौकी प्रभारी लम्हेटा थाना बदौसा नरेश चन्द्र निगम को थानाध्यक्ष मरका बनाया गया है।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.