बांदा। समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने बबेरू तहसील के विभिन्न गांव से जोड़ने वाली सड़क कैप्टन बद्री प्रसाद इंटर कालेज मिलाथू तक एवं मटियारा नाला के पुल निर्माण के लिए पूर्व में अपने लोगों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा जिलाधिकारी बांदा से गुहार लगाई थी की जर्जर सड़कों एवं मटियारा नालें के पुल का निर्माण किया जाए जिस पर 25 अगस्त 2021 को पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जेई सहित अन्य कर्मचारी आने से पूर्व जरिए फोन के माध्यम से पीसी पटेल को अवगत कराया कि आप आइए आपकी शिकायत पर हम लोग सर्वे करने आए हैं।
जिस पर बाँदा अनशन स्थल से तुरंत चलकर समाजसेवी के साथ अनिरुद्ध पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम बड़ा गांव गुड्डू पटेल बड़ा गांव, अजय सिंह पटेल जिला महासचिव अपना दल एस बांदा, मनीष पटेल विश्व हिंदू महासभा, निवासी महेंद्र पटेल अपना दल ग्राम अछाह एवं ग्राम मिलाथू से बालकृष्ण पटेल, शत्रुघ्न पटेल, दिलीप पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, सुरेश साहू, सुशील अवस्थी, मोबाइल पुष्पेंद्र पटेल, कालू दास, अशोक यादव लड़े राजपूत कृपाली वर्मा रामकरण भारती शत्रुघ्न पटेल कैलाश खेर मुन्ना फिंगर राकेश वर्मा रामदीन पटेल ओमकार खेंगर संतोष पटेल श्याम बाबू ओम प्रकाश पटेल बाबूलाल वर्मा जुगोल पटेल बावरा पाटीदार इत्यादि लोगों को साथ लेकर सर्वे करवाया जिसके लिए समाजसेवी सच्चे जनसेवक पीसी पटेल जी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद हम क्षेत्रवासी सदैव आपके साथ सहयोग के लिए खड़े हैं।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.