सावन के अंतिम सोमवार मां मढ़ीदाई मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के कमासिन रोड प्रसिद्ध मां मढ़ीदाई मंदिर पर आज सावन के अंतिम एवं चौथे सोमवार को लेकर भक्तों की मंदिर परिसर में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली है। लोग सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने के लिए बेलपत्र चढ़ाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। और अपनी अपनी मनोकामना भी मान रहे हैं। वही लोगों का मानना है कि इस मंदिर में जो श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करने आता है,उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। और यह बहुत ही प्राचीन मां मढी दाई मंदिर का स्थान है। मंदिर स्थान पर आने से मन को शांति मिलती है। और दुख दर्द दूर होते हैं, इसी से सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ