बांदा। परिक्षेत्रीय कार्यालय में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षाल्लास के साथ मनाया गया, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायाणा द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणो के साथ कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई, एवं समस्त पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस पर हमारे वीर शहीदों के जीवन से जुड़ी जरूरी बातें बताई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि सभी महानुभाव के त्याग अविश्वसनीय कार्य एवं उनके जीवन से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी दी गई।
आईजी द्वारा सभी को अपने जीवन में मानवता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया एवं जिस भी व्यक्ति कि आप जो भी मदद कर सकते हैं, उसकी हर संभव मदद अपने पूरे जीवनकाल में चाहे आप किसी पद पर हो या न हो फिर भी आप किसी व्यक्ति की जो भी मदद कर सकते हैं जरूर करें।श्रीमान आईजी महोदय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी कई बातों को बताया गया महोदय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा आईजी महोदय को उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है। आईजी महोदय द्वारा कार्यालय में कार्यरत श्री लल्लन प्रसाद साहू (बाबू )को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिया गया प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल प्रदान किया गया तथा कार्यालय में कार्यरत के.के. श्रीवास्तव (बड़े बाबू) को श्रीमान पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल प्रदान किया गया एवं उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षत्रीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके द्वारा अपने कार्यों को कुशलता पूर्वक किए जाने पर मनोबल बढ़ाते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं सभी को 75 वें गणतंत्र स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.