- क्रेन से उठवाया गया कूड़ेदान का बड़ा टैंक
- मोदी योगी सरकार के उपलब्धियों के बंडल पुस्तके टैंक में डलवाकर किया था खाक
बाँदा। जिला सूचना विभाग का भ्रस्टाचार तब और चरम सीमा पर देखने को मिला जिस बड़े कूड़ा दान टैंक में सूचना विभाग ने केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलधियों को भरवाकर खाक कर दिया था उस बड़े कूड़ेदान टैंक को सूचना विभाग ने क्रेन के द्वारा अपने मैदान से सोमवार को गायब कराकर दांव खेला ताकि मोदी योगी की फ़ोटो लगी किताबों को कूड़ेदान में ठूसने की गाज गिरने से पहले सरकार को सबूत न मिल सके। सूचना विभाग के कुछ विभागीय सलाहकारो का मानना है कि न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी,खेलो दांव आखिरी।
विगत माह पहले खबरों और जानकारी के अनुसार सूचना विभाग में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की पुस्तकें सूचना कार्यालय बाँदा में डंप पड़ी धूल चटा रही थी।जिन किताबो को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग करोड़ो रूपये छपवाने में खर्च करता है उन्हें जनपद स्तर में भेज कर सूचना विभाग के माध्यम से सरकार के योजनाओं को ग्रामीणों में पहुंचा कर जनता को लाभ का ज्ञान देता है। लेकिन इन किताबो को बाँदा सूचना कार्यालय में धूल खाती देख कर सांसद विधयकों ने बड़ी नाराजगी जाहिर की थी।मामले को गंभीरता से लेकर जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सूचना विभाग को सरकार विरोधी बताया था मामले को लेकर खबरे भी प्रकाशित हुई थी।
सूत्रों की माने तो सूचना विभाग जनता के चुने जन प्रतिनिधियो के मुख्य मंत्री के शिकायत से नाराज होकर मोदी योगी जी की छपी फ़ोटो जिनमे सरकार के पिछले कई सालों की योजनाएं थी सूचना विभाग ने इन पुस्तकों के सैकड़ो बंडल कूड़ेदान के टैंक में डलवाकर खाक कर दिया।जब किताबे कूड़ेदान टैंक में ठुसी हुई की खबरे समाचार पत्रों में छपी तो सूचना विभाग तिलमिला गया। विभागीय जानकारों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की फ़ोटो लगी किताबो को जिस टैंक में ठूसी गयी थी सूचना विभाग ने विगत कई वर्षों से रखे कूड़ादान टैंक को क्रेन मशीन लगा कर मैदान से हटवा दिया है। देखना यह है कि मामले में शासन प्रशासन कब कार्यवाही करता है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.