अवैध गांजा के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरू क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान एक अभियुक्त को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। और अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर व बबेरू क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण पर अपराध की रोकथाम को लेकर बबेरू पुलिस नाईट गश्त कर रही थी। 

तभी बुधवार की रात मुखबिर की सूचना बबेरु पुलिस अभियुक्त नसीम उर्फ लुद्दी पुत्र स्वर्गीय अशरफ उर्फ बतिया उम्र 24 वर्ष निवासी गौरी खानपुर के पान की गुमटी में छापेमारी कर पुलिस नाजायज 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। और अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सिमौनी चौकी प्रभारी राधामोहन द्विवेदी, कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सौरभ दुबे मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ