अधिशासी अभियंता के तानाशाही रवैया के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन

बांदा। अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर खंड बांदा के द्वारा तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रकरण का निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिससे आहत होकर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट द्वारा दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। आपको बता दें पूरा मामला कार्यालय अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर खंड बांदा के प्रांगण में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बांदा द्वारा आज दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा। 

जिससे कृष्ण गोपाल यादव वरिष्ठ सहायक को वर्ष 2016 से वार्षिक वेतन वृद्धि एवं बोनस का लाभ नहीं दिया जा रहा है संघ द्वारा बार-बार पत्राचार करने एवं व्यक्तिगत अनुरोध के बावजूद भी शरद चौहान अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर खंड बांदा के द्वारा तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रकरण का निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिससे कृष्ण गोपाल यादव वरिष्ठ सहायक लघु डाल नहर खंड बांदा की आर्थिक व मानसिक स्थिति खराब होती जा रही है पकड़ना का निस्तारण न होने की दशा में संघ के सदस्यों में अधिशासी अभियंता के विरुद्ध भारी रोष प्राप्त है। 

प्रकरण निस्तारित ना होने की तिथि तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा जिसके लिए अधिशासी अभियंता लघु डालने खंड बांदा पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे धरने में पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे जितेन सिंह पटेल, बृजमोहन, श्रीचंद, शानमोहम्मद, राकेश कुमार यादव, सुशील कुमार नामदेव, कल्लू बर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, पुनीत चोपड़ा, लक्ष्मी कांत धुरिया, शिव सिंह, मोइन बैग समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। जब पूरे मामले की जानकारी अधिशासी अभियंता से लेनी चाही तो वह है 2 दिनों से छुट्टी में है और उनका फोन भी स्विच आफ बता रहा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ