तहसील प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी खाद्य सामग्री किट

 

पैलानी/बांदा। तहसील के एसडीएम रामकुमार व तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह ने तहसील सभागार में बाढ़ प्रभावित तारा शंकर पुरवा और नरी के बाढ़ प्रभावित बाशिंदों को दो किटों के साथ चावल और आटा के साथ किट में लाई 5 किलो भुना चना 2 किलोग्राम 1 किलोग्राम बिस्कुट 10 पैकेट माचिस एक पैकेट मोमबत्ती एक पैकेट नहाने का साबुन दो पैकेट एवं दूसरे किट में आटा 10 किलो चावल 10 किलो अरहर दाल 2 किलो ग्राम नमक 500 ग्राम हल्दी ढाई सौ ग्राम मिर्ची ढाई सौ ग्राम धनिया ढाई सौ ग्राम रिफाइंड 1 लीटर और आलू 10 किलो ग्राम देकर बाढ़ पीड़ितों को विदा किया।

 वही तहसीलदार पैलानी तिमराज सिंह ने बताया कि तहसील अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित गांव के 200 परिवारों को खाद्य सामग्री की किट दी जा रही है, किट में तारा गांव के रोहित, मुन्ना लाल, देवी चरण, रमेश आदि को किट दी गई वहीं शंकर पुरवा गांव में अनीता आदि को किटी गई एवं नरी गांव के वीरेंद्र कुमार मीरा देवी चंद्रपाल दर्शनवा रामदीन आदि को किट दी गई किट वितरण में राजस्व निरीक्षक विजय कुमार तारा लेखपाल जमुना प्रसाद लेखपाल सुरजीत सिंह मौजूद रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ