किसानों की आय वृद्धि के लिए दिया जा रहा अनुदान : आयुक्त

  • स्वतंत्रता दिवस पर नवीन आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर ने फहराया झण्डा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। देश ने प्रत्येक क्षेत्र में बहुमुखी प्रगति की है। समाज के गरीब आवासहीन व्यक्तियों को सरकार द्वारा पक्के आवास व शौचालय उपलब्ध कराये गये हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी बढाने के लिए बीज, कृषि उपकरणों तथा स्प्रिंक्लर सेट स्थापित करने पर अनुदान दिया जा रहा है। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त विचार 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवीन आयुक्त कार्यालय पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि चित्रकूटधाम मण्डल में 16 आक्सीजन प्लान्ट बनाये जा रहे हैं जिससे आवश्यकता पड़ने पर आक्सीजन की कमी न हो।

आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड के विकास के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं तथा मण्डल में संचालित सभी परियोजनाओं में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे नवम्बर-दिसम्बर तक प्रारम्भ हो जायेगा। एक्सप्रेस-वे के पूर्ण होने से चित्रकूटधाम मण्डल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि चित्रकूटधाम मण्डल की कनेक्टीविटी बढ़ने से यहां पर विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा निवेश किया जायेगा जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेंगे। आयुक्त ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में 54 करोड़ लोंगो को वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा 3500 चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है।

आयुक्त ने कहा कि मण्डल में जल संरक्षण को बढावा देने के लिए 7500 तालाब बनवाये जा रहे हैं। इससे किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि नवीन आयुक्त कार्यालय में अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था करायी जायेगी। इस अवसर पर आयुक्त, अपर आयुक्त श्री विनोद कुमार गौड़, संयुक्त विकास आयुक्त श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त विनोद कुमार गौड़, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, कमिश्नरी बार अध्यक्ष विजय उपाध्याय, अधिवक्ता जे.पी. कुशवाहा, विश्वम्भर द्विवेदी, महेन्द्र प्रजापति, द्वारिका पटेल इत्यादि अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ