देश के आजादी में अमर शहीदों के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : जिलाधिकारी

 

  • डीएम ने कलेक्ट्रेट में फहराया झण्डा
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

बांदा। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वाजारोहण कर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता सेनानियों को शाल, नारियल एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। आर्यकन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सारे जहां से अच्छा-गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आजादी लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को नमन। आज के दिन जनपद कोरोना मुक्त हो गया है, कोविड-19 के एक भी पाजिटिव मरीज नहीं है। डाक्टरों की टीम द्वारा कोविड की दूसरी लहर से पूरी तरह से नियन्त्रण प्राप्त कर लिया है। वैक्सीनेशन हेतु जनपद का लक्ष्य 12 लाख का है। जिसमें 4 लाख 62 हजार लोगों द्वारा टीकाकरण करा लिया गया है। हमारा प्रयास यही है कि टारगेट जल्द से जल्द पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम जानते है आज के दिन अग्रेंजों के कुशासन से मुक्ति मिली थी। हमारे ज्ञात-अज्ञात शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर देश को आजाद कराया था। आज देश ने सभी क्षेत्रों में चहु ओर प्रगति की है। कृषि, शिक्षा, साहित्य, खेल, आई0टी0 आदि क्षेत्रों में विकास हुआ है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जैसा कि हम जानते है कि भारत के नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, आदि द्वारा ओलम्पिक खेल में गोल्ड, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया है और देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जो सीढ़ी के अन्तिम पायदान पर खड़ा है। निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सभी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और सही से उनका क्रियान्वयन हो तभी हमारे लिए सबसे बड़ी विजय होगी। असली आजादी तभी होगी जब अन्तिम पायदान पर खडा व्यक्ति अपना जीवन सम्मान पूर्वक जी पाये और उसको भरपेट भोजन प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया कि आजादी का जो जश्न है। बाकी के साल के दिनों में भी अपने भाई, बहनों एवं अपने आस-पास के लोगों का सहयोग करें।

इस उपरान्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह द्वारा विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के नायकों को प्रणाम कर शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आजादी ने हमारे सम्मान को बढ़ाया है और आज हम समाज में खुली सांस ले रहे है। हम सब अपने कर्तव्यों का ठीक प्रकार से निर्वहन करें। आजादी का हमें आंकलन करना चाहिए। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, मुख्य कोषाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, कावित्री छायासिंह, शोभाराम कश्यप, बनवारी लाल गुप्ता आदि द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत चिकित्सकों को गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद बांदा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया ह जिसके क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0यू0बी0सिंह, सी0एच0सी0 बहेरी के चिकित्सक, नवाब चौरिटी हॉस्पिटल बांदा महिला डाक्टर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान अपने जीवन की परवाह न करते हुये लोगों की जीवन को बचाने वाले कोरोना वरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0यू0बी0सिंह, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डा0 मुकेश यादव, डा0 प्रसुन्न खरे, डा0 अभिषेक राज, डा0 सुशील सिंह, डा0 शैलेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुरभि शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, डिप्टी कलेक्टर सुरभि शर्मा, सुरजीत सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0सिंह समाजसेवी शोभाराम कश्यप, राजकुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। तत्पश्चात जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाआश्रम में प्रातः 10.30 बजे वृद्धजनों को वस्त्र, फल एवं मिष्ठान वितरण करते हुये स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री केशवनाथ गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, छात्रावास अधीक्षक जीतेन्द्र मिश्रा, सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी, बांदा आनन्द कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के शुभ अवसर पर मण्डल कारागार में निरूद्ध व बीमारी के कारण कारागार चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण विषय पर कारागार में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बन्दियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर में प्रभारी वरिष्ठ अधीक्षक श्री ए0के0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, उपजिलाधिकारी बबेरू अवधेष कुमार निगम, डिप्टी कलेक्टर सुरभि शर्मा एवं महेन्द्र प्रताप सिंह, जेलर प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कारागार चिकित्सा अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ