बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाली वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बबेरु/बाँदा। बांदा के बबेरू में बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा से जेल भेज दिया है। मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे का है। जहां पर बांदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर व बबेरू क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण पर बबेरु पुलिस बलात्कार के वांछित अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी।

बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस बलात्कार के वांछित अभियुक्त निखिल सोनी पुत्र बसंत विलास निवासी साधु थोक नेता नगर के पास अतर्रा रोड कस्बा व थाना बबेरु को बाँदा रोड नहर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। 

वहीं पुलिस के मुताबिक युवक ने एक युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था, तभी पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मेडिकल चेकअप कराकर न्यायिक अभिरक्षा से जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल यशपाल सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ